RPSC Vice Principal Recruitment राजस्थान वाइस प्रिंसिपल/सुपरिटेंडेंट आईटीआई के पोस्ट पर भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी
राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा 1 जुलाई 2024 को कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग प्राविधिक शिक्षा के लिए वाइस प्रिंसिपल/सुपरिटेंडेंट आईटीआई के पोस्ट पर भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी की गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन 10 जुलाई 2024 से लेकर 8 अगस्त 2024 तक चलेंगे।
यह भर्ती कुल 36 पदों के लिए आयोजित की जा रही है जिसमें पदों की संख्या जनरल, ओबीसी, एससी एसटी इत्यादि वर्ग के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है जिसकी जानकारी आप लोग नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। यह भर्ती राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित करवाई जा रही है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह एसएसओ आईडी माध्यम से ऑनलाइन आवेदन शुरू होने के बाद आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े एवं आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करने और ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है।
राजस्थान वाइस प्रिंसिपल भर्ती योग्यता एवं आयु सीमा
आरपीएससी प्रिंसिपल/सुपरिंटेंडेंट आईटीआई भारती 2024 के लिए आयु सीमा न्यूनतम 20 वर्ष से लेकर अधिकतम 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है जिसकी गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर किया जाएगा और आरक्षित वर्ग की श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता भारत की मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विशेष में इंजीनियरिंग डिग्री या इसके समकक्ष योग्यता निर्धारित की गई है। इसके साथ अभ्यर्थी को 1 साल का प्रोफेशनल एक्सपीरियंस होना भी अनिवार्य है।
राजस्थान वाइस प्रिंसिपल भर्ती आवेदन शुल्क
राजस्थान राज्य में लागू एकबारीय पंजीयन शुल्क के तहत यदि आप लोगो ने एसएसओ आईडी के माध्यम से (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) पर जाकर निम्नानुसार निर्धारित पंजीयन शुल्क जमा करवा दिया है, तो आप लोगो को इस भर्ती के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा, यदि आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नही किया है तो आप लोगो को अपने वर्ग अनुसार निर्धारित शुल्क ऑनलाइन जमा करवाना होगा। एक बार यह पंजीयन शुल्क सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के व्यक्तियों के लिए ₹600 निर्धारित किया गया है और आरक्षित वर्ग एवं दिव्यांगजनों के लिए आवेदन शुल्क ₹400 निर्धारित किया गया है।
राजस्थान वाइस प्रिंसिपल भर्ती चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा हेतु विस्तृत पाठ्यक्रम जल्द ही आरपीसी द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा हालांकि एग्जाम पैटर्न नोटिफिकेशन में दिया गया है।
राजस्थान वाइस प्रिंसिपल भर्ती आवेदन प्रकिया
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों द्वारा ऑनलाइन मोड में आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप लोगों को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है जिसके बाद आप लोग एसएसओ की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
वहां आप लोगों के सामने इस भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन का लिंक देखने को मिलेगा आप लोगों को उसे पर क्लिक करना है। बाद में आप लोगों के सामने इस भर्ती का एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा उसमें पूछी गई जानकारी आप लोगों को भरकर एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है।
RPSC Vice Principal Recruitment Notification
ऑफिशियल नोटिफिकेशन : यहां से डाउनलोड करे
ऑनलाइन आवेदन के लिए : यहां क्लिक करें (From 10 July 2024)