राजस्थान प्री टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी करने की डेट घोषित कर दी गई है राजस्थान पीटीईटी 2024 का रिजल्ट 4 जुलाई 2024 को शाम 4:00 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। परीक्षार्थी नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

वर्धमान महावीर खुला विवि की 9 जून को एक पारी में आयोजित की गई पीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार शाम 4 बजे जयपुर स्थित विवि के रीजल सेंटर में जारी होगा। इसे डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा जारी करेंगे। परीक्षा समन्वयक डॉ. आलोक चौहान ने बताया कि इस मौके पर वीएमओयू के कुलपति प्रो. कैलाश सोडाणी भी मौजूद रहेंगे। पीटीईटी की वेबसाइट पर विद्यार्थी स्कोर कॉर्ड को रोल नंबर, नाम अथवा अन्य विकल्प से पीटीईटी 2024 की वेबसाइट www.ptetvmou2024.com से डाउनलोड कर सकेंगे। इस परीक्षा में 4 लाख 28 हजार 242 अभ्यर्थी नामांकित थे। इनमें से 88.52 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। यह परीक्षा प्रदेश के 33 जिलों के 1055 केंद्र पर हुई थी। इस परीक्षा में दो साल के कोर्स में आठ और चार साल के कोर्स में कुल 26 आपत्तियां मिली थी।
राजस्थान पीटीईटी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 मार्च से लेकर 6 मई 2024 तक आमंत्रित किए गए थे। इसके बाद पीटीईटी 2024 परीक्षा का आयोजन 9 जून 2024 को सुबह 11:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक किया गया था। इसके बाद राजस्थान पीटीईटी की ऑफिशियल आंसर की 22 जून को जारी की गई थी आंसर की जारी होने के बाद विद्यार्थियों को रिजल्ट जारी होने का इंतजार था। राजस्थान पीटीईटी 2024 का रिजल्ट 4 जुलाई को शाम 4:00 बजे जारी किया जाएगा। इस वर्ष 2 वर्ष पाठ्यक्रम हेतु 2,74000 परीक्षार्थियों ने और 4 वर्ष पाठ्यक्रम के लिए 1,53000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया
राजस्थान पीटीईटी 2024 परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आप लोगों को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है यह लिंक आप लोग पीटीईटी 2024 की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं।
सबसे पहले आप लोगों को राजस्थान पीटीईटी 2024 की आधिकारिक वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाना है वहां आप लोगों को मुख्य पृष्ठ पर 2 वर्षीय पाठ्यक्रम या 4 वर्षीय पाठ्यक्रम का लिंक देखने को मिलेगा आप जिस भी पाठ्यक्रम के लिए पंजीकृत है उसे पर क्लिक करें। इसके बाद अगले पेज पर आप लोगों को रिजल्ट चेक करने का लिंक मिलेगा। आप लोगों को उस लिंक पर क्लिक करना है और पूछी गई जानकारी जैसे कि नाम रोल नंबर या अन्य विवरण भर देना है और चेक रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है इसके बाद आप का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
Check Rajasthan PTET Result 2024
राजस्थान पीटीईटी 2 वर्षीय पाठ्यक्रम का रिजल्ट चेक करने के लिए: यहां क्लिक करें
राजस्थान पीटीईटी 4 वर्षीय पाठ्यक्रम का रिजल्ट चेक करने के लिए: यहां क्लिक करें