Latest News

Free Tablet Yojana : 8वीं, 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को मिलेगा फ्री टेबलेट

राजस्थान सरकार द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को लोकसभा चुनाव आचार संहिता हट जाने के बाद टैबलेट का वितरण किया जाएगा। शिक्षा सत्र 2021-22 और 2022-23 के 55727 मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट मिलेंगे। विभाग द्वारा टेबलेट वितरण हेतु चयन सूचियां तैयार कर ली गई है।

Free Tablet Yojana

राजस्थान के सरकारी स्कूलों के वह मेधावी विद्यार्थी जिन्होंने वर्ष 2022 और वर्ष 2023 की आठवीं दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75% या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत समस्त वर्ग के विद्यार्थियों को फ्री टैबलेट दिया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा पात्र विद्यार्थियों की सूची तैयार कर ली गई है जिनका वेरिफिकेशन संबंधित जिला के शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जाएगा। उपनिदेशक योजना माध्यमिक शिक्षा ने इस संबंध में सभी डीईओ को परीक्षा 2022 और 2023 में चयनित पात्र विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम का सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। 

डीईओ की ओर से सत्यापन रिपोर्ट आने के बाद चयनित अभ्यर्थियों को टैबलेट का वितरण होने की उम्मीद है। विदित रहे कि कोविड़ के चलते 2019 के बाद बोर्ड परीक्षाओं के मेघावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप और टैबलेट का वितरण नहीं हो पाया है। दरअसल, कोविड के चलते 2019-20 में लैपटॉप का वितरण नहीं हुआ। वहीं 2020-21 में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा नहीं हुई।

फ्री टैबलेट का वितरण कुछ इस प्रकार होगा

स्टूडेंट्स 2 साल से इनका इंतजार कर रहे हैं। शिक्षा विभाग द्वारा मेधावी विद्यार्थी टेबलेट योजना के तहत चयनित स्टूडेंट्स के परिणामों का सत्यापन कराया जा रहा है। सभी जिलों से सत्यापन रिपोर्ट आने के बाद आचार संहिता हटते ही सरकार इनका वितरण करेगी। मुख्यमंत्री भजन लाल सरकार के कार्यकाल में पहली बार टेबलेट वितरण होगा।  कुल 55 हजार 727 स्टूडेंट्स में से शिक्षा सत्र 2021-22 के 27861 और 2022-23 के 27866 स्टूडेंट्स शामिल हैं। दोनों वर्षों के कक्षा 8वीं के 18600, कक्षा 10वीं के 18228, प्रवेशिका के 346, 12वीं कला के 8898, कॉमर्स के 1274, साइंस के 8024 और वरिष्ठ उपाध्याय के 357 विद्यार्थियों को टेबलेट मिलेंगे।

निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर द्वारा जारी आदेशों के अनुसार मेधावी विद्यार्थियों को टेबलेट वितरण योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2021-22 एवं 2022-23 के पात्र स्टूडेंट्स के चयन के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान अजमेर तथा पंजीयक एवं शिक्षा विभागीय परीक्षा राजस्थान बीकानेर से प्राप्त कक्षा 8वीं, 10वीं, प्रवेशिका, 12वीं कला, विज्ञान एवं वाणिज्य तथा वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में चयनित परीक्षार्थियों की संख्या जारी कर दी है। दोनों शैक्षणिक सत्रों की अलग- अलग संख्या दी गई है। यह संख्या फिलहाल प्रदेश के 33 जिलों के हिसाब से ही दी गई है।

Free Tablet Yojana List Download

फ्री टैबलेट योजना के तहत टोटल विद्यार्थियों की सूची डाउनलोड करने के लिए :  यहां क्लिक करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button