Latest News

Rajasthan BSTC 2024 Notification: राजस्थान बीएसटीसी के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 मई से शुरू

राजस्थान बीएसटीसी 2024 के लिए इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर राजस्थान बीएसटीसी 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। वर्ष 2024 प्री डीएलएड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 मई 2024 से शुरू होंगे जो की 04 जून 2024 तक चलेंगे। साथ ही राजस्थान बीएसटीसी 2024 परीक्षा का आयोजन 30 जून 2024 को किया जाएगा

Rajasthan BSTC 2024 Notification
Rajasthan BSTC 2024 Notification

इस बार राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2024 का आयोजन करने की जिम्मेदारी वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा को सौंपी गई है। अभ्यर्थी काफी समय से राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे थे। यह एक राजस्थान राज्य में संचालित विभिन्न शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु एंट्रेंस एग्जाम है। जिसके लिए न्यूनतम 12वीं पास योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान बीएसटीसी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा 11 मई से 04 जून 2024 तक रखी गई है, और इसके बाद 30 जून को राजस्थान बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

राजस्थान बीएसटीसी 2024 के लिए आयु सीमा

राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तक रखी गई है और इसके लिए आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2024 का आधार मानकर की जाएगी। साथ ही आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है जबकि विधवा तलाकशुदा एवं प्रत्यायिकता महिलाओं के लिए आयु सीमा की कोई लिमिट नहीं है।

राजस्थान बीएसटीसी 2024 के लिए योग्यता

राजस्थान बीएसटीसी शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास रखी गई है। इसमें आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अंक प्रतिशत 45% रखे गए हैं। 

शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार नोटिफिकेशन अवश्य देखें साथ ही इसके लिए इस वर्ष 12वीं कक्षा में एग्जाम देने वाले भी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं परंतु उन्हें काउंसलिंग के समय तक बताई गई पात्रता को पूर्ण करना अनिवार्य होगा।

आवेदन शुल्क

राजस्थान बीएसटीसी 2024 के लिए आवेदन शुल्क पाठ्यक्रम के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है। डीएलएड सामान्य और डीएलएड संस्कृत में से किसी एक पाठ्यक्रम के लिए आवेदन हेतु आवेदन शुल्क 450 रुपए निर्धारित किया गया है और दोनों पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹500 रखा गया है। अभ्यर्थी द्वारा आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकेगा। 

चयन प्रक्रिया 

राजस्थान बीएसटीसी कोर्स के लिए उम्मीदवारों का चयन सर्वप्रथम लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। इसके बाद श्रेणी के आधार पर कटऑफ के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा और काउंसलिंग के आधार पर कॉलेज का आवंटन होगा। 

राजस्थान बीएसटीसी 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया

राजस्थान बीएसटीसी कोर्स के लिए आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी को सबसे पहले राजस्थान बीएसटीसी 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।

वहा आपको राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 2024 के लिए आवेदन फार्म का लिंक मिलेगा जिस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाएगा। उसे एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी आप लोगों को भर देनी है और बताए गए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर देने हैं।

एप्लीकेशन फॉर्म सफलतापूर्वक भर देने के बाद आप लोगों को ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करना है और अपने फार्म को सबमिट कर देना है। फोम सबमिट हो जाने के बाद आप लोग उसका प्रिंटआउट निकाल लेवे।

Rajasthan BSTC 2024 Dates And Links

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 11 मई 2024

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 04 जून 2024

आधिकारिक नोटिफिकेशन : यहां से डाउनलोड करें

ऑनलाइन आवेदन हेतु : यहां क्लिक करें

आधिकारिक वेबसाइट : predeledraj2024.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button