Uttar Matric Scholarship: कॉलेज के विद्यार्थियों को मिलेगी फीस वापस, यहां से करे आवेदन
राजस्थान सरकार द्वारा कॉलेज में अध्यनरत विद्यार्थियों हेतु राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना सत्र 2023 24 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। विद्यार्थी 30 जून 2024 तक इस योजना के लिए ऑनलाइन एसएसओ आईडी के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित यह योजना राजस्थान के मूल निवासियों के लिए जारी की गई है। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति(SC), अनुसूचित जनजाति(ST), अति पिछड़ा वर्ग (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग) (SBC), अन्य पिछड़ा वर्ग(OBC), आर्थिक पिछड़ा वर्ग(EBC), विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु समुदाय(DNT), मिरासी एवं भिश्ती समुदाय वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति उपलब्ध करवाई जाएगी। यदि आप बताए गए किसी वर्ग से संबंध रखते हैं और राजस्थान की किसी निजी या मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान एवं राज्य की बाहर की राष्ट्रीय स्तरीय एवं मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित या अध्यनरत है तो आप लोग इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठा सकते हैं।
राजस्थान सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा में सहायता हेतु यह योजना शुरू की गई है, जिसके तहत विद्यार्थियों को अपने कॉलेज की फीस वापस रिटर्न कर दी जाएगी। यदि आप लोग भी उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्र है और इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो अंतिम तिथि से पूर्व आप लोग अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्रता एवं आय सीमा
राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए सिर्फ राजस्थान के मूल निवासी और SC, ST, OBC, EBC, DNT, SBC वर्ग के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इसके लिए विद्यार्थी की पात्रता उनकी आय सीमा के आधार पर तय की जाएगी। ऊपर बताए गए वर्ग के विद्यार्थियों की पारिवारिक वार्षिक आय 2,50000 रुपए से कम होनी चाहिए।
5 लाख से कम वार्षिक आय सीमा वाले सभी जाति के परिवारों के राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थानों में अध्ययन विद्यार्थी भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के पास आवश्यक दस्तावेज होने अनिवार्य है, जैसे किए विद्यार्थी के पास मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र, गत वर्ष की अंक तालिका, आय प्रमाण पत्र, फीस की मूल रसीद आवेदक की फोटो और बैंक खाता की कॉपी होनी चाहिए। जन आधार आईडी तथा आधार नंबर के अभाव में विद्यार्थी की छात्रवृत्ति स्वीकृत नहीं की जाएगी।
उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना आवेदन प्रक्रिया
इस योजना के लिए आवेदन पेपरलेस ऑनलाइन माध्यम से लिए जाएंगे। जो भी विद्यार्थी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह एसजेएम पोर्टल या एसएसओ पोर्टल पर स्कॉलरशिपपर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक नीचे दिया गया है साथ ही आवेदन की पूरी प्रक्रिया बताई गई है।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप लोगों को अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से लॉगिन कर लेना है और स्कॉलरशिप पोर्टल पर स्कॉलरशिप SJE ऐप पर क्लिक करना है। इसके बाद आप लोगों के सामने राजस्थान उत्तर मैट्रिक योजना के लिए आवेदन हेतु लिंक देखने को मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना। क्लिक करने के बाद आप लोगों को पूछी गई जानकारी भर देनी है और अपने फार्म को सबमिट कर देना है। विद्यार्थी आवेदन के समय अपनी जानकारी सही भरे और जांच लेवे यदि आवेदन के समय किसी प्रकार की गलत जानकारी होने के कारण आप लोग छात्रवृत्ति से वंचित रह सकते हैं।
Uttar Matric Scholarship Apply Link
राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2023 24 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु : यहां क्लिक करें
उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2024 निर्धारित की गई है।