RBSE Board Result Latest Update : राजस्थान 5वी और 8वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट इस दिन होगा जारी
राजस्थान पांचवी और आठवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है, बताया जा रहा है कि राजस्थान आठवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट अगले हफ्ते तक जारी किया जा सकता है और पांचवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जून महीने के प्रथम सप्ताह में जारी हो सकता है।
आठवीं बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही घोषित होगा। पहले आठवीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित होगा और इसके बाद पांचवीं बोर्ड का परिणाम आएगा। विभागीय पंजीयक कार्यालय ने आठवीं का रिजल्ट तैयार कर लिया है, जबकि पांचवीं का अंतिम चरण में है। प्रदेश में आठवीं बोर्ड के 12 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने इस साल एग्जाम दिया है, वहीं पांचवीं बोर्ड के 14 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे। शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय ने आठवीं बोर्ड का रिजल्ट तैयार कर लिया है।
उम्मीद की जा रही है कि शिक्षा निदेशक सोमवार को मुख्यालय पर आएंगे। जिसके बाद रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। आमतौर पर शिक्षा मंत्री रिजल्ट घोषित करते हैं लेकिन चार जून तक चुनाव आचार संहिता होने के कारण शिक्षा निदेशक ही रिजल्ट घोषित करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि सोमवार से शनिवार के बीच आठवीं का रिजल्ट घोषित होगा। पांचवीं बोर्ड का रिजल्ट अभी तैयार हो रहा है। कॉपी चेक हो चुकी है। करने का काम पूरा बच्चों की मार्किंग की जा रही है। इसके बाद रिजल्ट को सॉफ्टवेयर के माध्यम से अंतिम रूप दिया जाएगा। संभावना है कि पांचवीं का परिणाम जून के प्रथम सप्ताह तक घोषित कर दिया जाएगा। पहले आठवीं क्लास में कोई फेल नहीं होता था लेकिन, पिछले दो साल से आठवीं में फेल करने का प्रावधान लागू हो गया है। ऐसे में जो स्टूडेंट्स दो से ज्यादा सब्जेक्ट्स में फेल होंगे, उन्हें फेल ही घोषित किया जाएगा।
राजस्थान 5वी और 8वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कैसे चेक करें
सबसे पहले आप लोगों को राज शाला दर्पण की ऑफिशियल वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर विजिट करना है. वहां आपको राजस्थान पांचवी और आठवीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट चेक करने हेतु लिंक देखने को मिलेगा आप लोगों को उस लिंक पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद
अगले पृष्ठ में आप लोगो से आप के रोल नंबर पूछे जाएंगे, उसमें आपको आपके रोल नंबर टाइप कर देने हैं और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है। सबमिट पर क्लिक करते ही आप का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा जिसका आप लोग प्रिंट आउट निकाल कर सेव कर सकते हैं।